STAFF SELECTION COMMISSION MTS BHARTI 2024 FULL DETAIL IN HINDI
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टासकिंग स्टाफ के पद पर 8326 रिक्तियां भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने का नोटिफ़िकेशन जारी किया है | इस नोटिफिकेशन में खास बात यह है कि इस आवेदन प्रक्रिया में ऐसे आवेदक भी शामिल हो सकते हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता मात्र 10 वी पास है | एसएससी मल्टी टासकिंग स्टाफ के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया क्या होने वाली है इसकी पूरी जानकारी हम हमारे आज के आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं |
 |
PHOTO FOR SSC MTS BHARTI 2024 |
विषय सूची -
- एसएससी मल्टी टासकिनग स्टाफ भर्ती की जानकारी
- कुल पद तथा पोस्ट वाइज़ पदों की जानकारी
- भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जरूरी तारीखों की जानकारी
- भर्ती प्रक्रिया मे लगने वाले शुल्क की जानकारी
- सभी वर्ग के आवेदकों की आयु संबंधित जानकारी
- आवेदक की शिक्षा संबंधित जानकारी
- पुरुष तथा महिला आवेदक के शारीरिक मापदण्ड की जानकारी
- आवेदन मे लगने वाले दस्तावेज़ों की जानकारी
- आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
SSC MULTY TASKING STAFF VACANCY DETAIL
एसएससी यानि कि कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टासकिंग स्टाफ के तथा हवलदार के 8326 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अपनी अधिकारिक वेबसाईट पर आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी है, इस आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी | आवेदक को आवेदन करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्र के अनुसार आवेदन फोर्म भरना होगा तथा आवेदन शुल्क जमा कर के परीक्षा शुल्क का भुगतान कर के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा | हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंत में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक दी गई है आवेदक उस लिंक का उपयोग कर के एसएससी की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फोर्म भर सकते हैं |
SSC MTS OR CONSTABLE POST WISE NUMBER OF VACANY -
कुल पद - 8326
मल्टी टासकिंग स्टाफ के लिए निर्धारित कुल रिक्त पद - 4887
कॉन्स्टेबल के पद के लिए कुल निर्धारित पद - 3439
IMPORTAN DATES FOR SSC MTS BHARTI 2024 -
आवेदन शुरू होने के तारीख - 27 जून 2024
आवेदन फोरम भरने की आखरी तारीख - 31 जुलाई 2024
आवेदन शुल्क जमा करने के आखिरी तारीख - 01 अगस्त 2024
आवेदन पत्र मे सुधार की तारीख - 16 तथा 17 अगस्त 2024
टायर एक की परीक्षा की तारीख - अक्टूबर - नवंबर 2024 ( अनुमानित )
परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - जल्द जारी हो सकती है |
SSC MTS 2024 APPLICATION FEE DETAIL -
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग - 100 रु
एससी, एसटी और महिला वर्ग के लिए - 00 रु
आवेदक अपने आवेदान शुल्क का भुगतान अनलाईन माध्यम से अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग से कर सकता है |
AGE LIMIT DETAIL FOR SSC MTS 2024
सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु - 20 साल
अधिकतम आयु - 25 से 27 साल
एसएससी द्वारा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा रखी गई है इसकी पूरी जानकारी के लिए आवेदक आवेदन करने से पहले एसएससी मल्टी तस्कींग स्टाफ के नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |
QUALIFICATION DETAIL FOR SSC MTS 2024 -
एसएससी मल्टी तस्कींग स्टाफ के सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया मे शामिल होने के लिए सभी वर्ग के आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना आवश्यक है |
PHYSICAL MEASURMANT FOR CONSTABLE VACANCY -
पुरुष आवेदक की हाईट 157.5 सेमी तथा महिला आवेद्य की हाईट 152 सेमी होना चाहिए |
पुरुष आवेदक का सीना 76 से 81 सेमी के बीच होना चाहिए |
पुरुष आवेदकों को 30 मिनट में 08 किमी साईकिल चलानी होगी तथा महिला आवेदक को 25 मिनट मे 03 किमी सएकिल चालाना होगी |
महिला आवेदक का वज़न काम से काम 48 किलो ग्राम होना चाहिए |
पुरुष आवेदक को 15 मिनट में 1500 मीटर पैदल चलना होगा तथा महिला आवेदक को 20 मिनट में 01 किलो मीटर पैदल चलना होगा |
IMPORTANT DOCUMENTS FOR APPLY -
एसएससी मल्टी टासकिंग स्टाफ तथा कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ों का होना जरूरी है -
हाई स्कूल की मार्कशीट
आधार कार्ड या कोई और पहचान संबंधित दस्तावेज़
ईमेल आईडी
मोबाईल नंबर
सिग्नेचर
पासपोर्ट आकार का फ़ोटो जिस पर आवेदक का नाम और फ़ोटो खिंचवाने की तारीख लिखी हुई हो फ़ोटो आवेदन की तारीख से तीन महीने से जड़ पुराना नहीं होना चाहिए, फ़ोटो का बैकग्राउंड सफेद या हल्के कलर का होना चाहिए |
आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन करने पर आवेदक के पास उस वर्ग से संबंधित दस्तावेज़ होना जरूरी है जैसे - अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट, एससी या एसटी का सर्टिफिकेट, विकलांगता का सर्टिफिकेट, नोडयूज़ सर्टिफिकेट में से जो भी लागू होता हो वह सर्टिफ़िकेट आवेदक के पास होना चाहिए |
APPLICATION OUR NOTIFICATION LINKS FOR SSC MTS VACANCY 2024
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें