Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2025 – 1763 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

  उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2025 विज्ञापन संख्या : RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025 संक्षिप्त जानकारी : रेलवे भ...

13 अप्रैल 2024

12TH PASS CAN APPLY FOR SSC CHSL DATA ENTRY OPERATOR AND LOWER DIVISION CLERK EXAMINATION 2024

SSC CHSL DATA ENTRY OPERATON AND LOWER DIVISION CLERK RECRUITMENT 2024 FORM FILLING PROCESS IN HINDI -

कर्मचारी चयन आयोग (SSC ) द्वारा अपनी वेबसाईट पर नवीनतम अधिसूचना जारी जारी की है, जिसके अनुसार एसएससी द्वारा सीएचएसएल के लगभग 3712 खाली पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी गई है । एसएससी सीएचएसएल के इन पदों पर आवेदन करने से लेकर पात्रता परीक्षा सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन आधार पर पूरी की जाएगी । इस पात्रता परीक्षा सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढें । 


SSC CHSL 10+2 LEVEL EXAMINATION FORM PROCESS IN HINDI

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी के नवीनतम नोटिफिकेशन के आधार पर जारी सूचना के अनुसार एसएससी द्वारा 12वी पास युवाओं के लिए सीएचएसएल की परीक्षा आयोजित करने के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया अपने अधिकारिक वेबसाईट पर चालू कर दी है । एसएससी की इस परीक्षा में पात्र होने के लिए आवेदक की योग्यता निम्नानुसार होना चाहिए । 


STAFF SELECTION COMMISSION (SSC) IMPORTENT DATES FOR CHSL 10+2 LEVEL EXAMINATION 


ऑनलाईन आवेदन शुरू होने की तारीख

08 अप्रेल 2024

ऑनलाईन आवेदन की आखरी तारीख

07 मई 2024, रात 11 बजे तक

आवेदन शुल्क जमा करने की आखरी तारीख

08 मई 2024 रात 11 बजे तक

परीक्षा फॉर्म में सुधार की तारीख

10 मई से 11 मई मई 2024 रात 11 बजे तक



SSC CHSL 10+2 LEVEL EXAMINATION 2024 FEES DETAIL


वर्ग 

आवेदन शुल्क

सामान्य / आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क

100/-

अन्य पिछ्डा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क

100/-

एससी तथा एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 

एससी तथा एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है । 


AGE LIMIT DETAIL FOR SSC CHSL 10+2 LEVEL EXAMINATION 2024-25


वर्ग

न्यूनतम आयु

अधिकतम आयु

सामान्य / आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए

18 वर्ष 

27 वर्ष

अन्य पिछ्डा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 

18 वर्ष 

आयु सीमा में 3 वर्ष का आरक्षण 

एससी तथा एसटी वर्ग के लिए

18 वर्ष

आयु सीमा में 5 वर्ष का आरक्षण 


QUALIFICATION DETAIL FOR SSC CHSL 10+2 LEVEL EXAM 2024-25

 

  • For Data Entry Operator (DEO) - इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को  भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित संकाय में गणित, भौतिक विज्ञान तथा, रसान विज्ञान विषयों के साथ हायर सेकण्ड्री की परीक्षा पास होना आवश्यक है ।
  • For Lower Division Clerk - इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी भी विषय से हायर सेकण्ड्री की परीक्षा पास होना आवश्यक है । 
  • एसे आवेदक जो हायर सेकण्ड्री की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं या हायर सेकण्ड्री की परीक्षा दे चुके हैं और परीक्षा का परीणाम आने वाला हो, वह आवेदक भी एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र हैं । 


IMPORTANT DOCUMENTS FOR SSC CHSL 10+2 LEVEL EXAMINATION 2024

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है । 

  1. हाई स्कूल तथा हायर सेकंडरी की मार्कशीट । 
  2. आवेदक का आधार कार्ड ।
  3. आरक्षित वर्ग का होने पर आरक्षण सम्बंधित दस्तावेज़ जैसे - जाति प्रमाण पत्र,  ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र, एनओसी प्रमाण पत्र इत्यादि । 
  4. आवेदक का हाल ही का खिंचा हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो जिस पर आवेदक का नाम तथा फोटो खिंचवाने की दिनांक स्पष्ट रूप से लिखी हुई हो । 
  5. आवेदक का सिग्नेचर । 
  6. मोबाईल नम्बर 
  7. ई-मेल आईडी


HOW TO APPLY FOR SSC CHSL 10+2 LEVEL EXAMINATION FORM ONLINE

  1. इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को एसएससी की अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर वन टाईम यूज़र रजिस्ट्रेशन करना होगा । 
  2. यूज़र रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को अपना नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम माता का नाम, तथा पते सम्बंधित जानकारी अपनी हाई स्कूल की मार्कशीट के आधार पर भर कर ऑनलाईन आवेदन पत्र को भर कर जमा करना होगा । 
  3. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की बाद अभ्यर्थि को आवेदन शुल्क का भुगतान करना  होगा । 
  4. अभ्यर्थि आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाईन आधार पर नेट बैंकिंग, यूपीआई - फोन पे, गूगल पे, भारत पे तथा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से कर सकता है । 

कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

यह भी पढें । 

एससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024

एसएससी में निकली दिल्ली पुलिस विभाग के कई पदों पर भर्ती

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के आवेदन की पूरी जानकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल