Sarkari Job Info: Latest Government Job Updates, Exam Alert

Featured Post

रेलवे RRC NCR प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2025 – 1763 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

  उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) प्रयागराज अपरेंटिस भर्ती 2025 विज्ञापन संख्या : RRC/NCR/Act. Apprentice 01/2025 संक्षिप्त जानकारी : रेलवे भ...

27 दिसंबर 2023

BHU NURSING OFFICER APPLICATION START 2024 | FULL DETAIL HOW TO APPLY FOR BHU NURSING OFFICER

BANARAS UNIVERSITY NURSING OFFICER RECRUITMENT 2024, FULL DETAIL IN HINDI


बनारस यूनिवर्सिटी ने नर्सिंग ऑफिसर तथा अन्य पदो के खाली पदो के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । इस प्रक्रिया मे नर्सिंग तथा अन्य पदो पर लगभग 250 आवेदको को भर्ती किया जाएगा । (BHU) नर्सिंग ऑफिसर तथा अन्य पदो से सम्बंधित पूरी जानकारी जैसे आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज़, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि, शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी हमारे आज के आर्टिकल के ज़रिये से बताई जाएगी । इस प्रक्रिया मे आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढे ‌‌-


BHU NURSING APPLICATION PROCESS


BANARAS UNIVERSITY NURSING OFFICER BHARTI 2024 की परीक्षा मे भाग लेने के लिये आवेदक को बनारस हिंदु युनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाईट की लिंक 

  https://bhunt.samarth.edu.in/index.php/site/login पर जाकर पंजियन करना होगा । आवेदक को पंजीयन करते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म की तारीख इत्यादी अपनी हाई स्कूल की मार्कशीट के हिसाब से डालना होगी । पंजीयन करने के बाद आवेदक को बनारस हिंदू युनिवर्सिटी की तरफ से मेल ओर एसएमएस द्वारा पंजीयन नम्बर तथा टेम्पोरेरी पासवर्ड भेजा जाएगा । उसके बाद आवेदक अपने पंजीयन नम्बर तथा पासवर्ड से लोगिन करके अपनी पूरी जानकारी भर कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर ले ।


BHU NURSING OFFICER DOCUMENT DETAIL


इस प्रक्रिया मे भाग लेने के लिये इच्छुक आवेदको के पास, हाई स्कूल, हायर सेक्ण्ड्री, ग्रेजुएशन, तथा जिस पद के लिये आवेदन कर रहा है उससे सम्बंधित मास्टर डिग्री, आधार कार्ड, आवेदक का हाल ही मे खिचवाया गया पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति अन्य पिछ्डा तथा एससी/एसटी वर्ग के आवेदको के पास जाति सम्बंधि प्रमाण पत्र होना आवश्यक है । 


BHU UNIVERSITY POST DETAIL

बनारस यूनिवर्सिटी के नर्सिंग तथा अन्य पदो पर भर्ती के लिये विभाग मे कुल 250 पदो पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है आवेदित पदो से सम्बंधित अधिक जानकारी नीचे दी गई है ‌‌-


NURSING OFFICER MALE AND FEMALE POST DETAIL


बनारस यूनिवर्सिटी नर्सिंग अधिकारी पदो के लिये पुरुष अभ्यर्थियो के कुल 43 पद खाली हैं जिसमे सामान्य वर्ग के 19 पद, अन्य पिछ्डा वर्ग के 11 पद, एससी वर्ग के 06 पद, एसटी वर्ग के 03, ईडब्ल्यूएस के 16 तथा पीडब्ल्यूडी के 07 पद खाली हैं ।  

महिला अभ्यर्थियो के लिये 169 पद खाली हैं जिनमे  सामान्य वर्ग के 70 पद, अन्य पिछ्डा वर्ग के 45 पद, एससी वर्ग के 25 पद, एसटी वर्ग के 13, ईडब्ल्यूएस के 04 तथा पीडब्ल्यूडी के 02 पद खाली हैं । 


MEDICAL OFFICER MALE AND FEMALE POST DETAIL

बनारस यूनिवर्सिटी Medical Officer के पद के लिये  कुल 23 पद खाली हैं जिसमे सामान्य वर्ग के 09  पद, अन्य पिछ्डा वर्ग के 06 पद, एससी वर्ग के 01 पद, एसटी वर्ग के 03, ईडब्ल्यूएस के 02 तथा पीडब्ल्यूडी के 02 पद खाली हैं । 


NURSING SUPRINTENDENT POST DETAIL


बनारस यूनिवर्सिटी Nursing Suprintendent के लिये सिर्फ सामन्य वर्ग के 02 पद खाली हैं ।

CHIEF NURSING OFFICER POST DETAIL

Chief Nursing Officer का 01 पद जनरल कैटेगरी का खाली है ।


ASSISTANT LIBARERIAN POST DETAIL


इस  पद के लिये  कुल 04 पद खाली हैं जिसमे सामान्य वर्ग के 02  पद, अन्य पिछ्डा वर्ग के 01 पद, एससी वर्ग के 01 पद खाली हैं । 


DEPUTY LIBARERIAN POST DETAIL


Deputy Libarerian की पोस्ट पर  कुल 02 पद खाली हैं जिसमे सामान्य वर्ग के 01  पद, अन्य पिछ्डा वर्ग के 01 पद खाली हैं । 


JUNIER MAINTENANCE/NETWORKING ENGINEER  POST DETAIL


इन पोस्ट के लिये केवल जनरय कैटेगरी का 01 पद खाली है ।


BANARAS  UNIVERSITY QUALIFICATION


इन स्भी पदो के लिये शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले विभाग की पोस्ट सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर ले ।


BHU AGE LIMIT FOR CANDIDATE


इन सभी पदो के मे आवेदन करने की इच्छा रखने वाले पुरुष एव महिला अभ्यर्थियो की आयु सीमा 30 से 50 वर्ष रखी गई है । आयु सीमा मे छूट सम्बंधी जानकारी के लिये कृप्या अधिकारिक वेबसाईट पर जाकर जानकारी प्राप्त करे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लेबल